PC: prabhatkhabar
आज के समय में युवाओं में इंस्टाग्राम रील्स बनाने की काफी दीवानगी है। हर चीज से ज्यादा जरूरी उन्हें रील बनाना लगता है। इसके अलावा रील बनाने के चक्कर में हादसे की खबर आए दिन सामने आती है फिर भी रील बनाने का क्रेज कम नहीं होता है। वो वायरल होने की चाह में कुछ भी कर जाने को राजी हैं।
ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की रील बनाती हुई दिखाई दे रही है। छत की रेलिंग पर बंदर भी बैठे थे। वो अपनी धुन में मगन रील बना रही है। तभी एक बंदर उसके बाल पकड़ के खींचने लगता है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर indianrareclips नाम के यूजर ने शेयर किया है। जब बंदर उसके बाल खींचने लगता है तो लड़की डर जाती है। फिर वो अपने बाल छुड़ाने की कोशिश करती है। काफी कोशिश के बाद वो बाल छुड़ा पाती है और फिर बंदर को थप्पड़ मारने का इशारा करके चली जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
View this post on InstagramA post shared by Indianrareclips (@indianrareclips)
इंस्टाग्राम पर वीडियो बेहद ही वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर मस्ती ली है। उन्होंने पूरे कमेंट सेक्शन को फनी टिप्पणी से भर दिया है। जबकि कुछ यूजर्स ने युवाओं के बीच रील के क्रेज को लेकर चिंता जताई है।
You may also like
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खतˈ पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की कीमत और डिजाइन लीक, यूजर्स में बढ़ी एक्साइटमेंट!
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल फिर कर बैठे ऐसाˈ कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
यमुना का बढ़ता जलस्तर: नोएडा में बाढ़ का खतरा, सड़कों पर 100 से ज्यादा झुग्गियां बनीं